महिला कमांडो टीम के साथ नवागढ़ पुलिस ने निकाली नशा मुक्ति रैली

ग्राम कटौद में ग्रामीणों को नशे के दुष्परिणामों के प्रति किया गया जागरूक
जांजगीर चाम्पा। नवागढ़ पुलिस एवं महिला कमांडो टीम के संयुक्त तत्वावधान में ग्राम कटौद में नशा मुक्ति रैली का आयोजन कर अवैध शराब के विरुद्ध सशक्त संदेश दिया गया।
पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय (IPS) के निर्देशन में जिले में अवैध शराब के निर्माण एवं बिक्री के विरुद्ध लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में आज दिनांक 23.01.26 को थाना नवागढ़ पुलिस द्वारा निरीक्षक कमलेश सेंडे, थाना प्रभारी नवागढ़ के नेतृत्व में नवागढ़ क्षेत्र के ग्राम कटौद में महिला कमांडो बल के साथ नशा मुक्ति रैली निकाली गई।

रैली के माध्यम से ग्रामीणों को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराते हुए अवैध शराब के खिलाफ जागरूक किया गया। रैली के पश्चात थाना नवागढ़ पुलिस टीम द्वारा ग्राम कटौद एवं आसपास के क्षेत्रों में अवैध शराब निर्माण के संभावित ठिकानों पर छापेमारी (रेड) की गई।
कार्रवाई के दौरान मौके पर अवैध रूप से शराब निर्माण में उपयोग किए जा रहे चुल्हे, महुआ पास एवं अन्य सामग्री बरामद की गई, जिन्हें मौके पर ही नष्ट किया गया।
जांजगीर-चांपा पुलिस द्वारा स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि जिले में अवैध शराब, नशा कारोबार एवं सामाजिक अपराधों के विरुद्ध अभियान आगे भी इसी प्रकार निरंतर जारी रहेगा।




