चाम्पा में 20 लाख की लूट व अपहरण का खुलासा

मास्टरमाइंड सहित 4 आरोपी गिरफ्तार
दो माह पूर्व रची गई थी वारदात की साजिश
जांजगीर-चाम्पा। चाम्पा थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े हुई सनसनीखेज लूट व अपहरण की वारदात का पुलिस ने खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने अरविंद इंडस्ट्रीज के सुपरवाइजर से करीब 20 लाख 18 हजार 700 रुपये लूटकर उसे मैनपाट में खाई में फेंक दिया था।
प्रार्थी हरीश देवांगन, निवासी चाम्पा, विगत 4–5 वर्षों से मेसर्स अरविंद इंडस्ट्रीज में सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत है। 9 जनवरी 2026 को वह सक्ती क्षेत्र से कंपनी की नगद राशि कलेक्शन कर मोटरसाइकिल से चाम्पा लौट रहा था। इस दौरान विष्णु पेट्रोल पंप से 15,66,200 रुपये तथा ठठारी स्थित बंशीधर हार्डवेयर से 4,52,500 रुपये नकद संग्रह किया।
दोपहर करीब 3:30 बजे ग्राम कोसमंदा मेन रोड तालाब के पास एक काली कार (CG 11 BN 13, अंतिम दो अंक छिपे हुए) में सवार बदमाशों ने हरीश की आंखों में मिर्ची पाउडर जैसा पदार्थ फेंक दिया। आंखों में जलन के कारण जब वह बाइक रोककर आंख साफ कर रहा था, तभी तीन आरोपी उतरकर रुपये से भरा बैग छीनने लगे। विरोध करने पर उसे जबरन कार में बैठाकर मोबाइल छीन लिया गया और मारपीट करते हुए मैनपाट ले जाया गया।
रात करीब 9 बजे मैनपाट सेल्फी पाइंट के पास बदमाशों ने हरीश को गहरी खाई में धक्का दे दिया। उसे मरा समझकर आरोपी फरार हो गए। हरीश पूरी रात खाई में पेड़ के सहारे फंसा रहा। सुबह किसी तरह सड़क तक पहुंचा और लिफ्ट लेकर कापू पहुंचकर घटना की सूचना कंपनी को दी। बाद में पुलिस ने उसे मैनपाट ले जाकर घटनास्थल का सत्यापन किया और बीडीएम अस्पताल में उपचार कराया गया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय के निर्देशन में सायबर टीम को तत्काल जांच के निर्देश दिए गए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप, SDOP चाम्पा यदुमणि सिदार एवं CSP जांजगीर योगिताबाली खापर्डे के नेतृत्व में सायबर टीम ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले। संदिग्ध काली कार को पिसौद, चाम्पा, पहरिया, बलौदा होते हुए कोरबा की ओर जाते हुए चिन्हित किया गया।

तकनीकी विश्लेषण के आधार पर वाहन की पहचान बिरगहनी निवासी अमीर मिरी के रूप में हुई, जिसका आपराधिक इतिहास पहले से मौजूद था। पूछताछ में अमीर मिरी ने अपने साथियों योगेश रात्रे, जमुना सेवायक, महेश्वर दिवाकर व एक अन्य के साथ मिलकर वारदात को अंजाम देने की बात कबूल की। आरोपियों के मेमोरण्डम के आधार पर लूटी रकम में से 13,75,000 रुपये, घटना में प्रयुक्त कार, चाकू, बेसबॉल स्टिक और 5 मोबाइल बरामद किए गए हैं। एक आरोपी अभी फरार है, जिसकी तलाश जारी है।
गिरफ्तार आरोपी
योगेश रात्रे उर्फ छोटे (32 वर्ष), निवासी बिरगहनी, थाना जांजगीर
जमुना सेवायक (25 वर्ष), निवासी चरणनगर, चाम्पा
महेश्वर दिवाकर उर्फ छोटे दाउ (19 वर्ष), निवासी चरणनगर, चाम्पा
अमीर मिरी उर्फ भोलू (25 वर्ष), निवासी बिरगहनी, थाना जांजगीर
इस पूरी कार्रवाई में सायबर सेल प्रभारी निरीक्षक सागर पाठक, थाना प्रभारी चाम्पा निरीक्षक अशोक वैष्णव सहित पुलिस टीम का सराहनीय योगदान रहा




