मकर संक्रांति पर लायंस क्लब चांपा द्वारा अन्नदान सेवा

जांजगीर-चांपा। मकर संक्रांति के पावन अवसर पर लायंस क्लब चांपा द्वारा हसदेव तट स्थित श्री हनुमान मंदिर, डोंगाघाट चांपा में प्रातः अन्नदान सेवा का आयोजन किया गया। इस सेवा कार्यक्रम में क्षेत्र के श्रद्धालुओं एवं जरूरतमंदों को सप्रेम भोजन कराया गया। कार्यक्रम लायंस क्लब चांपा के अध्यक्ष संतोष कुमार सोनी (अधिवक्ता) के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। सचिव राजेश अग्रवाल, विनोद कुमार अग्रवाल, चेयरमैन रामप्रपन्न देवांगन, पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डॉ. व्ही. के. अग्रवाल, बैजनाथ देवांगन, डॉ. जी. पी. दुबे, श्रीमती संगीता अग्रवाल तथा एमजेएफ डॉ. संतोष कुमार अग्रवाल का विशेष सहयोग रहा। आयोजन के दौरान सेवा, समर्पण और सामाजिक एकता की भावना देखने को मिली। इस अन्नदान कार्यक्रम में 200 से अधिक लोगों ने प्रसाद स्वरूप भोजन ग्रहण कर पुण्य लाभ प्राप्त किया। लायंस क्लब चांपा द्वारा किए गए इस सेवा कार्य की स्थानीय नागरिकों ने सराहना की।





