छत्तीसगढ़जाँजगीर -चाँपा

संत शिरोमणि बाबा गुरुघासीदास जी की 269वीं जयंती 23 से 25 जनवरी तक

कुलीपोटा में तीन दिवसीय गुरु ज्ञान प्रकाश पर्व का भव्य आयोजन

जांजगीर-चांपा। जिले के ग्राम पंचायत कुलीपोटा में गुरु ज्ञान प्रकाश पर्व के पावन अवसर पर परम पूज्य संत शिरोमणि बाबा गुरुघासीदास जी की 269वीं जयंती का तीन दिवसीय भव्य समारोह 23 जनवरी से 25 जनवरी 2026 तक आयोजित किया जा रहा है। इस आयोजन को लेकर ग्राम सहित आसपास के क्षेत्रों में उत्साह का माहौल है।

आयोजन का मुख्य उद्देश्य मानवता के पुजारी बाबा गुरुघासीदास जी के विचारों को जन-जन तक पहुँचाना तथा उनके मूल सिद्धांतों—खानी, बानी, सियानी और सात वाणियों—को आत्मसात कर मानवतावाद एवं भाईचारे को बढ़ावा देना है। कार्यक्रम के दौरान पंथी नृत्य, मंगल भजन, प्रवचन, तथा बुद्धिजीवियों के विचारों के माध्यम से बाबा जी के उपदेशों का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा।

इस पावन अवसर पर आसपास के क्षेत्रवासियों, समस्त सामाजिक बंधुओं, संत समाज, प्रवचनकर्ताओं एवं कलाकारों को सादर आमंत्रित किया गया है। आयोजन में शामिल होने वाले सभी अतिथियों एवं संत समाज के लिए भोजन एवं ठहरने की समुचित व्यवस्था जय सतनाम सेवा समिति, ग्राम पंचायत कुलीपोटा, जिला जांजगीर-चांपा द्वारा की गई है।

कार्यक्रम की जानकारी मीडिया प्रभारी चंद्रकांत रात्रे ने दी। उन्होंने बताया कि आयोजन की तैयारियों को लेकर समिति के समस्त पदाधिकारी एवं सदस्य पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ जुटे हुए हैं, ताकि यह आयोजन ऐतिहासिक और सफल बनाया जा 

Related Articles

Back to top button