Chhattisgarhजाँजगीर -चाँपा

जिला पंचायत की सामान्य सभा व सामान्य प्रशासन समिति की बैठक संपन्न

अध्यक्ष इंजी. सत्यलता आनंद मिरी की अध्यक्षता में विकास कार्यों, योजनाओं, धान उठाव व्यवस्था व प्रशासनिक विषयों पर हुई चर्चा

जांजगीर चाम्पा। जिला पंचायत की सामान्य सभा एवं सामान्य प्रशासन समिति की बैठक मंगलवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में जिला पंचायत अध्यक्ष इंजी. सत्यलता आनंद मिरी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में जिले के समग्र विकास, पंचायतों की कार्यप्रणाली, निर्माण कार्यों की प्रगति तथा शासन की विभिन्न योजनाओं की विस्तार से समीक्षा की गई। पूर्व बैठकों में पारित प्रस्तावों के पालन प्रतिवेदन पर चर्चा करते हुए अधिकारियों को निर्धारित समय-सीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। बैठक में बताया गया कि जिले में धान खरीदी के साथ-साथ उठाव एवं परिवहन व्यवस्था बेहतर रही। टोकन प्रणाली लागू होने से उपार्जन केंद्रों में धान का अनावश्यक भंडारण नहीं हुआ और किसानों को समय पर भुगतान की प्रक्रिया सुचारू रही। अवैध धान परिवहन पर कड़ी कार्रवाई करने तथा उपार्जन केंद्रों से प्राप्त शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।


बुनकर समितियों को शासन की योजनाओं से मिले लाभों की समीक्षा करते हुए योजनावार जानकारी प्रस्तुत की गई। साथ ही पंचायत क्षेत्र में संचालित समस्त राइस मिलों की पर्यावरणीय स्वीकृति, नियम-शर्तों एवं पर्यावरण ऑडिट रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत संचालित निर्माण कार्यों की प्रगति की योजनावार व ग्राम पंचायतवार रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा गया। मत्स्य पालन हेतु दिए गए तालाब पट्टों की विगत पांच वर्षों की ऑडिट रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए गए।


सामान्य प्रशासन समिति की बैठक में नहरों की साफ-सफाई, राशन दुकानों के संचालन, स्वास्थ्य विभाग की जीवन दीप समितियों की नियमित बैठक तथा अनावश्यक कर्मचारियों के संलग्नीकरण को निरस्त करने पर चर्चा हुई। बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए।


बैठक में वीबीजी रामजी योजना पर चर्चा करते हुए अध्यक्ष ने कहा कि योजना के माध्यम से ग्रामीण परिवारों को 125 दिनों का सुनिश्चित रोजगार मिलेगा, जिससे आजीविका सुदृढ़ होगी। उन्होंने योजना के प्रभावी क्रियान्वयन और व्यापक प्रचार-प्रसार के निर्देश दिए।

Related Articles

Back to top button