लायंस स्कूल चांपा में स्काउट–गाइड दीक्षा संस्कार संपन्न

जांजगीर चांपा। लायंस स्कूल चांपा में 19 जनवरी 2026 को स्वामी विवेकानंद स्काउट दल एवं रानी लक्ष्मीबाई गाइड दल के नवप्रवेशी विद्यार्थियों का दीक्षा संस्कार गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। इस अवसर पर विद्यार्थियों को स्कार्फ पहनाकर विधिवत स्काउट–गाइड में प्रवेश दिलाया गया। कार्यक्रम में लायन रामप्रपन्न देवांगन, चेयरमैन, लायंस क्लब एजुकेशन सोसायटी चांपा, लायन संतोष कुमार सोनी, अध्यक्ष, लायंस क्लब चांपा, लायन राजेश अग्रवाल, लायन सुरेश अग्रवाल तथा लायंस स्कूल चांपा की प्राचार्या श्रीमती अजीता वी.के. उपस्थित रहे। लायन रामप्रपन्न देवांगन ने विद्यार्थियों को स्काउट–गाइड की प्रतिज्ञा दिलाई। अध्यक्ष लायन संतोष कुमार सोनी ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को अनुशासन, कर्तव्यनिष्ठा एवं सेवा भाव के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। प्राचार्या श्रीमती अजीता वी.के. ने नवदीक्षित विद्यार्थियों को शुभकामनाएँ देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में स्काउट मास्टर ओ.पी. पाण्डेय एवं गाइड कैप्टन श्रीमती मधु पाण्डेय की विशेष उपस्थिति रही। समारोह का समापन उत्साह एवं अनुशासन के संदेश के साथ हुआ।




