छत्तीसगढ़जाँजगीर -चाँपारायपुर

लोग अपनी पसीने की कमाई बैंकों पर विश्वास के साथ जमा करते हैं – राजेश्री महन्त

छत्तीसगढ़ स्टेट सेंट्रल बैंक रिटायरीज फेडरेशन के द्वितीय अधिवेशन में मुख्य अतिथि के रूप में हुए शामिल

जांजगीर चाम्पा। छत्तीसगढ़ स्टेट सेंट्रल बैंक रिटायरीज फेडरेशन, रायपुर का द्वितीय अधिवेशन वीआईपी रोड स्थित निरंजन धर्मशाला में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महामंडलेश्वर राजेश्री महन्त रामसुन्दर दास जी महाराज थे, जबकि अध्यक्षता आर. के. केरकेट्टा, उप महाप्रबंधक एवं क्षेत्रीय प्रमुख, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (रायपुर) ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। तत्पश्चात अतिथियों का सम्मान शाल, श्रीफल, माला एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर किया गया।

मुख्य अतिथि महामंडलेश्वर राजेश्री महन्त जी महाराज ने अपने उद्बोधन में कहा कि लोग अपनी पसीने की कमाई को बैंकों में पूरे विश्वास एवं निष्ठा के साथ जमा करते हैं। यह विश्वास पहले भी था, आज भी कायम है और भविष्य में भी बना रहेगा, ऐसी वे अपेक्षा करते हैं। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ स्टेट सेंट्रल बैंक रिटायरीज फेडरेशन के अध्यक्ष दाऊ महेंद्र अग्रवाल जी हमारे जैतू साव मठ के सचिव हैं, उनके रहते हम सभी लेखन एवं प्रशासनिक कार्यों को लेकर निश्चिंत रहते हैं। हमारा स्वयं का विश्वास भी सेंट्रल बैंक पर है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए आर. के. केरकेट्टा ने कहा कि आप सभी के योगदान से ही आज सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया लगभग 7 लाख 75 हजार करोड़ रुपये का व्यवसाय कर पाने में सफल हुआ है। आज भी बैंक को आप सभी के सहयोग, मार्गदर्शन और आशीर्वाद की आवश्यकता है। कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष एस. एम. देशपांडे (पुणे) ने भी अपने विचार व्यक्त किए। स्वागत भाषण फेडरेशन अध्यक्ष दाऊ महेंद्र अग्रवाल ने प्रस्तुत किया।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में राष्ट्रीय महासचिव अशोक पाटिल (मुंबई), समाजसेवी अजय तिवारी सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन कमल जैन ने किया। कार्यक्रम में विशेष रूप से सुरेश बानी (चेयरमैन), रत्नाकर हिशीकर, मधुकर गांधी, शंकर लाल क्षत्री, हरि ओम प्रकाश देवांगन, सदाशिव गोफने, पुरुषोत्तम बी. चोपकर, निरंजन सिंह यादव, कमलेश कुमार जैन, दीक्षा डोंगरे तथा मीडिया प्रभारी निर्मल दास वैष्णव, रामलोचन त्रिपाठी सहित फेडरेशन के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button