विकसित भारत जी राम जी योजना से बदलेगी गांवों की तस्वीर : इंजी रवि पाण्डेय

जांजगीर-चांपा। विकसित भारत जी राम जी योजना एक क्रांतिकारी पहल है, जिससे आने वाले पाँच वर्षों में गांवों की रूपरेखा पूरी तरह बदल जाएगी। उक्त बातें भाजपा छत्तीसगढ़ के प्रदेश प्रवक्ता किसान मोर्चा इंजी रवि पाण्डेय ने प्रेस वक्तव्य जारी कर कही। उन्होंने बताया कि पूर्व में मनरेगा योजना के अंतर्गत 100 दिवस का रोजगार और 15 दिवस के भीतर मजदूरी भुगतान की गारंटी थी, लेकिन व्यवहार में मजदूरी का भुगतान कई-कई महीनों तक नहीं हो पाने के कारण दलाल सक्रिय हो जाते थे। कई स्थानों पर मशीनों के माध्यम से कार्य कर औपचारिकता पूरी कर ली जाती थी।
इंजीनियर पाण्डेय ने कहा कि विकसित भारत जी राम जी योजना में 125 दिवस के रोजगार की गारंटी के साथ मात्र 7 दिवस के भीतर अनिवार्य मजदूरी भुगतान का स्पष्ट प्रावधान किया गया है। इसके साथ ही वर्षा ऋतु में दो माह तक कार्य बंद रखने की व्यवस्था की गई है, जिससे खेती-किसानी के समय किसानों को मजदूरों की कमी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
उन्होंने आगे बताया कि इस योजना के अंतर्गत अकुशल श्रमिकों को प्रशिक्षित कर उन्हें आजीविका से जोड़ने तथा कौशल विकास को बढ़ावा देने का प्रावधान है। योजना में केंद्र एवं राज्य सरकार की हिस्सेदारी 60:40 प्रतिशत की होने से राज्य सरकार की जवाबदेही भी सुनिश्चित होगी, जिससे कार्यों का बेहतर क्रियान्वयन एवं प्रभावी निगरानी संभव हो सकेगी।
कांग्रेस पार्टी द्वारा मनरेगा समाप्त करने के लगाए जा रहे आरोपों को खारिज करते हुए उन्होंने कहा कि भ्रम फैलाना कांग्रेस की पुरानी राजनीति है। उन्हें नाम बदलने से आपत्ति है, जबकि भाजपा सरकार महात्मा गांधी जी के रामराज्य की कल्पना को साकार करने की दिशा में ठोस कदम उठा रही है।
इंजीनियर रवि पाण्डेय ने कहा कि विकसित भारत जी राम जी योजना का उद्देश्य हर परिवार को रोजगार और आजीविका से जोड़ते हुए ग्राम का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित करना है।




