Chhattisgarhजाँजगीर -चाँपा

 धान खरीदी में बड़ी कार्रवाई, नोडल अधिकारी निलंबित

कलेक्टर ने जारी किया आदेश

जांजगीर-चांपा । जिले में धान उपार्जन कार्य में लापरवाही और अनुशासनहीनता के मामले में बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई की गई है। कलेक्टर जांजगीर-चांपा ने धान उपार्जन केन्द्र हरदी, तहसील अकलतरा के नोडल अधिकारी  सुनील राव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

जांच में सामने आया कि श्री राव लगातार खरीदी कार्य से अनुपस्थित रहे और वरिष्ठ अधिकारियों से बातचीत के दौरान गैर-जिम्मेदाराना एवं अशोभनीय टिप्पणी की। इससे धान खरीदी कार्य गंभीर रूप से प्रभावित हुआ।

कलेक्टर ने श्री राव का आचरण छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के विरुद्ध मानते हुए नियम-3 के तहत निलंबन का आदेश जारी किया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय जिला पंचायत जांजगीर-चांपा निर्धारित किया गया है तथा उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता मिलेगा।

जिले में धान खरीदी व्यवस्था को लेकर प्रशासन सख्त, लापरवाही पर त्वरित कार्रवाई।

Related Articles

Back to top button