जाँजगीर -चाँपा

एफसीआई गोदाम अकलतरा में मारपीट के मामले में आरोपी गिरफ्तार

जांजगीर चाम्पा। एफसीआई गोदाम अकलतरा में मारपीट के मामले में थाना अकलतरा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 296, 115(2) एवं 118(2) के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 10 जनवरी 2026 को सुबह करीब 10 बजे आपसी विवाद के दौरान आरोपी किशन पाण्डेय (23 वर्ष) निवासी फिरंगी पारा, करगी रोड कोटा, थाना कोटा, जिला बिलासपुर ने प्रार्थी अजित कुमार सहीस, निवासी सांकर, के साथ अश्लील गाली-गलौज करते हुए हाथ-मुक्कों से मारपीट की। घटना के दौरान आरोपी ने प्रार्थी की उंगली दांत से काट ली तथा कांच के टुकड़े से हमला कर उसे घायल कर दिया।
घटना की सूचना पर थाना अकलतरा में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की, जिसमें उसने अपना जुर्म स्वीकार किया। आरोपी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त कांच का टुकड़ा भी जप्त किया गया है।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया। कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक भास्कर शर्मा एवं थाना स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button