क्राइमजाँजगीर -चाँपा

पत्नी व उसके परिजनों पर ब्लैक मेलिंग व मानसिक प्रताड़ना का आरोप

पति ने पुलिस अधीक्षक से किया न्याय व कार्यवाही की मांग

जांजगीर-चाम्पा। पत्नी एवं उसके परिजनों द्वारा तथ्यहीन आरोप, ब्लैक मेलिंग, मारपीट, जान से मारने की धमकी एवं मानसिक प्रताड़ना के संबंध में पति ने पुलिस अधीक्षक से लिखित शिकायत कर कार्यवाही की मांग की हैं। अपने आवेदन में ग्राम पेण्ड्री निवासी सुखीराम कश्यप पिता गेदराम कश्यप ने बताया कि मेरा विवाह खुशी यादव पिता शंकरलाल यादव निवासी जांजगीर के साथ 22 जून 2024 को आर्य समाज में हुआ था। विवाह उपरांत खुशी यादव के परिवारजनों द्वारा मेरे साथ मारपीट की गई थी, जिसके संबंध में मैंने 15 मई 2025 को थाना जांजगीर में दीपक यादव, इरफान खान, रश्मि यादव एवं शंकरलाल यादव के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई है। एफआईआर दर्ज होने के बाद से उक्त सभी लोग मुझसे रंजिश रखते हुए मुझे झूठे एवं तथ्यहीन आरोपों में फंसाने का षड्यंत्र कर रहे हैं। वर्तमान में रश्मि यादव, उसके पिता शंकरलाल यादव एवं मुंहबोला भाई दीपक यादव द्वारा मुझे लगातार ब्लैकमेल किया जा रहा है। इनके द्वारा मुझसे अब तक लगभग 5 लाख रुपये नगद जबरन वसूले जा चुके हैं। इसके पश्चात ये लोग लगातार फोन कर मुझसे 10  लाख रुपये की और मांग कर रहे हैं। उक्त व्यक्तियों द्वारा मेरे साथ मारपीट भी की गई है। इसके अतिरिक्त शनिवार के दिन ये सभी मेरे घर आकर मुझे धमकी देकर गए कि यदि 10 लाख रुपये नहीं दिए तो मुझे जान से मार देंगे। इस दौरान मेरी माता के साथ अश्लील गाली-गलौज भी की गई, जिससे मेरा पूरा परिवार भयभीत एवं मानसिक तनाव में है। इसके साथ-साथ रश्मि यादव, शंकर यादव एवं खुशी यादव द्वारा मेरे विरुद्ध पुलिस विभाग के सेंट्रल पोर्टल, छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग तथा परिवार परामर्श केंद्र जांजगीर में झूठी एवं तथ्यहीन शिकायतें दर्ज कराई गई हैं, जिनके माध्यम से मुझे लगातार मानसिक प्रताड़ना दी जा रही है और सामाजिक रूप से बदनाम करने का प्रयास किया जा रहा है। उपरोक्त कृत्य गंभीर अपराध की श्रेणी में आते हैं। मुझे एवं मेरे परिवार को कभी भी गंभीर शारीरिक क्षति पहुंचाई जा सकती है। मेरे प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए दोषियों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्यवाही करने एवं मेरी तथा मेरे परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित की मांग की गयी हैं।

Related Articles

Back to top button