वीबी जी राम जी केवल एक योजना नहीं बल्कि गाँव, गरीब और किसान के जीवन में स्थायी बदलाव का अभियान है – अमर सुल्तानिया

संगठन प्रभारी अमर सुल्तानिया की संगठनात्मक भूमिका में जशपुर में जिला स्तरीय कार्यशाला का हुआ आयोजन
जांजगीर-चांपा। विकसित भारत के संकल्प को जमीनी स्तर पर साकार करने के उद्देश्य से “विकसित भारत – वीबी जी राम जी” अभियान को लेकर जिला भाजपा कार्यालय जशपुर में जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का केंद्र बिंदु जांजगीर चाम्पा जिले के कद्दावर युवा नेतृत्व एवं जशपुर जिला संगठन प्रभारी अमर सुल्तानिया, रायगढ़ लोकसभा सांसद राधेश्याम राठिया, जशपुर विधायक रायमुनी भगत, पूर्व प्रदेश महामंत्री कृष्ण कुमार राय, पूर्व जिलाध्यक्ष सुनील गुप्ता, प्रदेश सह प्रभारी अम्बिकेश केशरी की संगठनात्मक भूमिका और आगामी कार्ययोजना रही, जिसमें जनप्रतिनिधियों, पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने सक्रिय सहभागिता की।
कार्यशाला को संबोधित करते हुए जिला संगठन प्रभारी अमर सुल्तानिया ने कहा कि वीबी जी राम जी केवल एक योजना नहीं, बल्कि गांव, गरीब और किसान के जीवन में स्थायी बदलाव का अभियान है। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस योजना को जन-जन तक पहुंचाने के लिए मंडल स्तर पर अनिवार्य रूप से कार्यशालाएं आयोजित की जाएंगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस द्वारा फैलाया जा रहा यह भ्रम निराधार है कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना को समाप्त किया जा रहा है, जबकि वास्तविकता यह है कि उसकी कमियों को दूर कर उसे अधिक प्रभावी स्वरूप में लागू किया गया है। साथ ही कहा कि वर्ष 2047 तक विकसित भारत का लक्ष्य तभी पूरा होगा, जब गांवों का आधारभूत ढांचा मजबूत होगा। उन्होंने बताया कि वीबी जी राम जी के तहत मजदूरी का भुगतान एक सप्ताह के भीतर सीधे बैंक खाते में सुनिश्चित किया गया है तथा विलंब की स्थिति में ब्याज सहित भुगतान का प्रावधान किया गया है।
कार्यक्रम में उपस्थित रायगढ़ लोकसभा सांसद राधेश्याम राठिया ने कहा कि वीबी जी राम जी विकसित भारत की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। यह केवल रोजगार तक सीमित न होकर ग्रामीण भारत के सर्वांगीण विकास का माध्यम बनेगा।
कार्यशाला का संचालन जिला महामंत्री मुकेश शर्मा ने किया एवं आभार जिला महामंत्री मनीष अग्रवाल ने व्यक्त किया। बैठक में निर्णय लिया गया कि 27 जनवरी से 5 फरवरी तक मंडल स्तर की कार्यशालाएं अनिवार्य रूप से पूर्ण की जाएंगी, ताकि वीबी जी राम जी की जानकारी समाज के अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक पहुंच सके। इस अवसर पर भाजपा पदाधिकारियों सहित कार्यकर्तागण उपस्थित रहे जिन्होने पूरी कर्मठता के साथ “विकसित भारत – वीबी जी राम जी” अभियान को जमीनी स्तर पर साकार करने का संकल्प लिया।




