खेल मैदान विद्यार्थियों के व्यक्तित्व निर्माण की प्रयोगशाला है – डॉ. अर्चना यादव

शिक्षा के साथ खेलों को बढ़ावा देने की दिशा में केशरी शिक्षण समिति की सराहनीय पहल
जांजगीर चाम्पा। केशरी शिक्षण समिति, खोखरा (जांजगीर) द्वारा शिक्षा के साथ खेलों को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक सराहनीय पहल करते हुए अंतर-महाविद्यालयीन क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता केशरी बी.एड. कॉलेज, खोखरा एवं ज्ञानोदय कॉलेज ऑफ एजुकेशन, जांजगीर के मध्य खेली गई, जिसमें विद्यार्थियों ने अनुशासन, टीम भावना एवं खेल कौशल का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ. अर्चना यादव रहीं। विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती चंचला मिश्रा, प्राचार्या—ज्ञानोदय कॉलेज ऑफ एजुकेशन तथा श्री रितेश पटेल, प्राचार्य—केशरी फार्मेसी कॉलेज उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता केशरी शिक्षण समिति, खोखरा की प्राचार्या डॉ. रेखा तिवारी ने की।
अध्यक्षीय संबोधन में डॉ. रेखा तिवारी ने कहा कि खेल विद्यार्थियों में आत्मअनुशासन, नेतृत्व एवं सहयोग की भावना विकसित करते हैं। मुख्य अतिथि डॉ. अर्चना यादव ने कहा कि खेल मैदान विद्यार्थियों के व्यक्तित्व निर्माण की प्रयोगशाला है, जहाँ हार-जीत से परे जीवन के महत्वपूर्ण मूल्य सीखने को मिलते हैं।
टॉस जीतकर केशरी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवरों में 153 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ज्ञानोदय टीम सशक्त गेंदबाजी के सामने 60 रन ही बना सकी। इस प्रकार केशरी शिक्षण समिति, खोखरा ने प्रतियोगिता में विजय प्राप्त की।
पुरस्कार वितरण समारोह में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मुकेश को तथा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज का पुरस्कार कप्तान रविकांत को दिया गया। विजेता टीम को शील्ड प्रदान की गई। यह प्रतियोगिता विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास की दिशा में एक प्रेरणादायी आयोजन सिद्ध हुई।




