Chhattisgarh

सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है रक्तदान : ASP उमेश कश्यप

खरौद में वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू की स्मृति में आयोजित हुआ रक्तदान शिविर

जांजगीर-चांपा। धार्मिक नगरी खरौद के तिवारीपारा स्थित मिडिल स्कूल परिसर में वरिष्ठ पत्रकार स्व. कुंजबिहारी साहू की स्मृति में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर शिवरीनारायण स्थित संकट मोचन ब्लड सेंटर के सहयोग से आयोजित किया गया, जिसमें कुल 30 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। इनमें 5 युवाओं ने पहली बार रक्तदान कर समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाई।

रक्तदान शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में एडिशनल एसपी उमेश कश्यप उपस्थित रहे। उनके साथ भाजपा पामगढ़ मंडल अध्यक्ष यशवंत साहू एवं खरौद की पार्षद नीलम यादव भी विशेष रूप से मौजूद रहीं।

इस अवसर पर एडिशनल एसपी उमेश कश्यप ने कहा कि रक्तदान को महादान कहा गया है और यह सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है। उन्होंने कहा कि रक्तदान से न केवल जरूरतमंदों का जीवन बचता है, बल्कि रक्तदाता के स्वास्थ्य को भी लाभ होता है। युवाओं द्वारा आगे आकर रक्तदान करना समाज के लिए प्रेरणादायक संदेश है।

उन्होंने कहा कि वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू की स्मृति में आयोजित यह रक्तदान शिविर उन्हें दी गई सच्ची श्रद्धांजलि है।

कार्यक्रम में वरिष्ठ नागरिक उग्रसेन साहू, बिसम्भर प्रसाद साहू, आयोजन समिति के संयोजक राजकुमार साहू, संकट मोचन ब्लड सेंटर के संचालक गोविंद साहू, युवा जागरण समिति अध्यक्ष जागेश्वर साहू, कान्हा यादव (शिवरीनारायण), भाजपा युवा नेता रामकृष्ण सोनी, पूर्व पार्षद धनंजय रात्रे, इंदलदेव सेवा समिति के कृष्णकुमार आदित्य सहित बड़ी संख्या में सामाजिक कार्यकर्ता, शिक्षकगण एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

रक्तदान शिविर के सफल आयोजन में स्थानीय युवाओं एवं सामाजिक संगठनों का विशेष योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button