श्री दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर 23 जनवरी को मनाएगा 66 वां स्थापना दिवस

वर्षों से श्रद्धा और आस्था का प्रमुख केंद्र
1960 में बसंत पंचमी पर हुई थी स्थापना

जांजगीर-चांपा। जिला मुख्यालय जांजगीर में पुलिस कंट्रोल रूम के सामने स्थित प्रसिद्ध दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर आगामी 23 जनवरी 2026 को अपना 66वां स्थापना दिवस श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाएगा। वर्ष 1960 में बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर नैला निवासी भक्त गणेशजी लाल गुलाबचंद अग्रवाल द्वारा इस मंदिर की स्थापना की गई थी। तभी से यह मंदिर क्षेत्रवासियों की अगाध आस्था का प्रमुख केंद्र बना हुआ है।
मंदिर के इतिहास के संबंध में जानकारी देते हुए मुख्य पुजारी किरण कुमार मिश्रा ने बताया कि मंदिर की स्थापना आचार्य रामनिवास शर्मा (नैला) एवं श्याम कुमार मिश्रा द्वारा बसंत पंचमी के दिन की गई थी। मंदिर के प्रथम पुजारी पंडित स्व. श्याम कुमार मिश्रा थे। उनके पश्चात बंशीलाल उपाध्याय ने लगभग 10 वर्षों तक पूजन कार्य किया। वर्तमान में अरुण कुमार मिश्रा एवं किरण कुमार मिश्रा द्वारा नियमित रूप से हनुमान जी की सेवा एवं पूजा-अर्चना की जा रही है।
पुलिस कंट्रोल रूम के सामने स्थित यह मंदिर दक्षिणमुखी हनुमान जी की प्रतिमा के कारण विशेष पहचान रखता है। मान्यता है कि दक्षिणमुखी हनुमान जी संकटों का निवारण करने और भक्तों को शक्ति प्रदान करने वाले हैं। प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां दर्शन एवं पूजा-अर्चना के लिए पहुंचते हैं।
66वें स्थापना दिवस के अवसर पर विशेष पूजा-अर्चना, हनुमान चालीसा पाठ, धार्मिक अनुष्ठान एवं प्रसाद वितरण का आयोजन किया जाएगा। मंदिर समिति एवं श्रद्धालुओं द्वारा कार्यक्रम को भव्य रूप देने की तैयारियां की जा रही हैं।
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि यह मंदिर केवल धार्मिक ही नहीं, बल्कि सामाजिक आस्था का भी प्रतीक है, जिसने बीते 66 वर्षों में अनेक श्रद्धालुओं की मनोकामनाएं पूर्ण की हैं और क्षेत्र की धार्मिक पहचान को मजबूत किया है।




