अवैध रेत उत्खनन पर प्रशासन का शिकंजा, दो हाईवा जब्त

जांजगीर-चांपा। जिले में अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन के खिलाफ पुलिस व खनिज विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस अधीक्षक जांजगीर-चांपा विजय कुमार पाण्डेय (IPS) के निर्देशन में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना नवागढ़ पुलिस एवं खनिज विभाग की संयुक्त टीम ने नवापारा, केवा रेत घाट क्षेत्र में दबिश देकर रेत से भरे दो हाईवा वाहनों को जब्त किया।

कार्रवाई के दौरान दोनों हाईवा वाहन अवैध रूप से रेत का परिवहन करते पाए गए, जिन्हें मौके पर ही कब्जे में ले लिया गया। प्रकरण में संबंधित वाहन चालकों एवं मालिकों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ गौण खनिज अधिनियम सहित अन्य प्रासंगिक विधिक प्रावधानों के तहत इस्तगाशा तैयार कर विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जिले में अवैध रेत उत्खनन व परिवहन पर रोक लगाने के लिए आगे भी इसी तरह सख्त कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। उक्त कार्रवाई में निरीक्षक कमलेश सेंडे, थाना प्रभारी नवागढ़ तथा खनिज विभाग की टीम का सराहनीय योगदान रहा।




