23 जनवरी से खोखरा में प्रारंभ होगी संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा

31 जनवरी तक चलेगा ज्ञान गंगा महोत्सव, पं. पवन चतुर्वेदी जी करेंगे कथा वाचन
जांजगीर चाम्पा। ग्राम खोखरा में आगामी 23 जनवरी से 31 जनवरी 2026 तक श्रीमद् भागवत कथा संगीतमय ज्ञान गंगा महोत्सव का भव्य आयोजन किया जा रहा है। आयोजन को लेकर क्षेत्र में धार्मिक एवं भक्तिमय वातावरण बन गया है।
कथा का शुभारंभ 23 जनवरी को कथा यात्रा, सर्वदेव पूजन एवं पंच पूजन के साथ किया जाएगा। इसके पश्चात प्रतिदिन दोपहर 02 बजे से संध्या काल तक संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन होगा। कथा वाचन का पावन दायित्व प्रसिद्ध भागवत कथा वाचक पं. पवन चतुर्वेदी जी (खोखरा) द्वारा निभाया जाएगा।
यह धार्मिक आयोजन यजमान परिवार श्री हरीशचन्द्र जी एवं श्रीमती हेमा (श्रीदेव्या) राठौर के द्वारा कराया जा रहा है। कार्यक्रम में उनके सुपुत्र–सुपुत्रियाँ रिया राठौर, राजवीर राठौर एवं हिमानी राठौर की विशेष सहभागिता रहेगी।
आयोजन को सफल बनाने में विजय कुमार, सहदेवी राठौर, राजकुमार–रामेश्वरी राठौर, रविन्द्र–ममता राठौर, सूर्यकांत–अंजू राठौर, दिनेश कुमार–सुनीता राठौर, सतीश–हेमलता राठौर, दिलीप कुमार–किरण राठौर, जितेन्द्र–शिवकुमारी राठौर, भूपेन्द्र–अनुपमा राठौर, जितेश कुमार–पूजा राठौर, उदय सिंह–भारती राठौर सहित समस्त राठौर परिवार का विशेष सहयोग रहेगा।
कथा के दौरान राजा परीक्षित जन्म, कपिल देव उपदेश, श्रीकृष्ण जन्म, रासलीला, गोवर्धन पूजा, सुदामा चरित्र सहित श्रीमद् भागवत के अनेक दिव्य प्रसंगों का भावपूर्ण एवं संगीतमय वर्णन किया जाएगा।
आयोजन समिति ने क्षेत्र के समस्त श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे सपरिवार उपस्थित होकर श्रीमद् भागवत कथा श्रवण का पुण्य लाभ प्राप्त करें।




