Chhattisgarhजाँजगीर -चाँपा

अंतरराष्ट्रीय हिंदी ओलंपियाड में जांजगीर की सानवी राठौर को स्वर्ण पदक

प्रधानमंत्री संग्रहालय, नई दिल्ली में मिलेगा हिंदी बालश्रेष्ठ सम्मान

जांजगीर-चांपा। साहित्यिक चेतना से समृद्ध नगर जांजगीर-चांपा के लिए यह उपलब्धि गौरव और आत्मसम्मान से भरी हुई है। हिंदी विकास संस्थान, नई दिल्ली द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय हिंदी ओलंपियाड–2025 में जांजगीर की बेटी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जिले का नाम राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है।

इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने सहभागिता करते हुए हिंदी भाषा, साहित्य एवं रचनात्मकता में अपनी प्रतिभा का प्रभावी परिचय दिया। इनमें ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल, जांजगीर की कक्षा तीसरी की छात्रा सानवी राठौर ने विशेष उपलब्धि हासिल की है। सानवी को हिंदी विषय में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए स्वर्ण पदक एवं ‘हिंदी बालश्रेष्ठ सम्मान’ से सम्मानित किया गया है।

सानवी राठौर को यह सम्मान 29 जनवरी को नई दिल्ली स्थित प्रधानमंत्री संग्रहालय (तीन मूर्ति भवन सभागार) में आयोजित भव्य अंतरराष्ट्रीय हिंदी सम्मान समारोह में प्रदान किया जाएगा। समारोह में देश-विदेश से हिंदी प्रेमी, शिक्षाविद्, साहित्यकार एवं प्रतिभागी उपस्थित रहेंगे।

सानवी की इस उपलब्धि से विद्यालय, परिवार एवं जिले में हर्ष का माहौल है। शिक्षकों और अभिभावकों ने इसे जांजगीर-चांपा के लिए प्रेरणादायक उपलब्धि बताया है।

Related Articles

Back to top button